20 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

अखबार पीले क्यों पड़ने लगते हैं? ये है असली वजह

कई लोग रोजाना सुबह अखबार पढ़ते हैं हालांकि अखबार यकीनन सभी ने देखा और पढ़ा होगा.

क्या आपने कभी सोचा है कुछ महीने बीत जाने के बाद सफेद अखबार पीला क्यों पड़ जाता है.

सिर्फ अखबार ही नहीं किताबों के साथ भी ऐसा होता है, पुरानी किताबों के पन्ने अक्सर पीले दिखाई पड़ते हैं.

लकड़ी से बनने वाले कागज में सेल्‍यूलोज और लिगनिन पाए जाते हैं.

ऑक्सीजन में लम्बे वक्त तक अगर कागज को रखा जाए तो मौजूदा सेल्‍यूलोज टूटने लगता है, जिसे ऑक्सीडाइजेशन कहते हैं.

ऑक्सीडाइजेशन के बाद जब पेपर में मौजूद कण धूप की रोशनी के संपर्क में आते हैं तो कागज का रंग बदलने लगता है.

रंग बदलने के इस प्रोसेस के Conte's Work कहा जाता है. यकीनन अब आप समझ गए होंगे के समय बाद अखबार पीला क्यों पड़ जाता है.