29 January 2025
दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है, अफ्रीका की नील या दक्षिण अमेरिका की अमेजन? जवाब को लेकर अलग-अलग दावे किये जाते हैं
Credit: Getty
2009 में इंटरनेशनल जर्नल ऑफ डिजिटल अर्थ में एक अध्ययन ने नील नदी को 6,650 किलोमीटर पर थोड़ा लंबा पाया.
Credit: Getty
नील नदी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया की सबसे लंबी नदी के रूप में भी मान्यता दी गई है. ये सिर्फ 3,349,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को सींचती है.
Credit: Getty
नील नदी अफ्रीका के 11 देशों से होकर गुजरती है. इसकी दो सहायक नदियां हैं, ब्लू नील और व्हाइट नील.
Credit: Getty
आधिकारिक तौर पर नील नदी सबसे लंबी नदी मानी गई है. लेकिन कई लोग इस आकलन से असहमत हैं और जोर देते हैं कि अमेजन लंबी है.
Credit: Getty
अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी नदी मानी जाती है. क्योंकि इसका जल ग्रहण क्षेत्र सबसे ज्यादा है. इसमें सात सबसे बड़ी नदियों की तुलना में ताजे पानी का अधिक उत्पादन होता है.
Credit: Getty
हर दिन अटलांटिक महासागर में जमा होने वाले पानी की विशाल मात्रा इसी नदी पर निर्भर है.
Credit: Getty
अमेजन का जल निकासी क्षेत्र भी सबसे बड़ा है. यह 6,300,000 वर्ग किलोमीटर है, जो दक्षिण अमेरिका के लगभग 40 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा करता है.
Credit: Getty