25 Sep 2024
अगर मनुष्य के अंदर मेहनत करने और मंजिल पाने की लगन है तो वह सफलता के रास्ते में किसी भी मुश्किल को रोड़ा नहीं बनने देता.
इस वाक्य को सच कर दिखाया था चेन्नई की रहने वाली बेनो जेफिन ने.
साल 2005 में यूपीएससी की परीक्षा क्लियर करने वाली बेनो जेफिन भारतीय विदेश सेवा (IFS) के पद पर तैनात हुई थीं.
नेत्रहीन होने के बाद भी उन्होंने इस कठिन परीक्षा को पास करने का ठाना और अपनी मंजिल हासिल की.
सफलता हासिल करने पर उन्होंने कहा था कि उनके शिक्षकों और प्रशिक्षकों और अपने माता-पिता को उनके अटूट समर्थन किया है.
बेनो जेफिन ने IAS परीक्षा में AIR 343 हासिल की थी. उनकी स्कूली पढ़ाई नेत्रहीनों के लिए बने लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट में हुई.
उन्होंने पढ़ाई के लिए जॉब एक्सेस विद स्पीच (JAWS) सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल किया जो दृष्टिबाधित लोगों को कंप्यूटर स्क्रीन से पढ़ने की अनुमति देता है.
मद्रास विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में ग्रेजुएशन करने के बाद बेनो ने भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में काम किया.