इन वैज्ञानिकों को मिला नोबल प्राइज 2024, जानिए कौन हैं विक्टर और गैरी

07 Oct 2024

फिजियोलॉजी या मेडिसिन क्षेत्र के लिए साल 2024 के नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नाम का एलान किया गया है.

Credit:  Reuters

इस साल अमेरिका के विक्टर एंब्रोस और गैरी रुवकुन को चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार प्रदान करने का फैसला लिया गया है.

Credit:  Reuters

दोनों को माइक्रो आरएनए की खोज के लिए सम्मानित किया गया है.

Credit:  Twitter

ऐसे में आइए जानते हैं कि नोबल प्राइज जीतने वाले अमेरिका के विक्टर एंब्रोस और गैरी रुवकुन कौन हैं.

Credit:  Noble Prize Twitter

विक्टर एम्ब्रोस का जन्म 1953 में हनोवर, न्यू हैम्पशायर, यू.एस.ए. में हुआ था. उन्होंने 1979 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), कैम्ब्रिज, MA से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की.

Credit:  Reuters

यहां उन्होंने 1979-1985 तक पोस्टडॉक्टरल में रिसर्च वर्क भी किया है. वे 1985 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज, MA में प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर रह चुके हैं.

Credit:  Reuters

वह 1992-2007 तक डार्टमाउथ मेडिकल स्कूल में प्रोफेसर थे और अब वे यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स मेडिकल स्कूल, वॉर्सेस्टर, MA में नेचुरल साइंस के सिल्वरमैन प्रोफेसर हैं.

Credit:  Twitter

वहीं, गैरी रुवकुन का जन्म 1952 में बर्कले, कैलिफोर्निया, यूएसए में हुआ था. उन्होंने 1982 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी प्राप्त की.

Credit:  Reuters

वह 1982-1985 तक मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), कैम्ब्रिज, एमए में पोस्टडॉक्टरल फेलो थे.

Credit:  Twitter

वह 1985 में मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर बने, जहां वे अब जेनेटिक्स के प्रोफेसर हैं.

Credit:  Twitter