24 Oct 2024
उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर देशभर में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है. इस औधोगिक नगर में चौड़ी सड़के, ऊंची इमारतें और बड़े-बड़े मॉल बने हुए हैं.
Credit: Debris
क्या आप जानते हैं कि Noida की फुलफॉर्म क्या है?
इस सवाल का जवाब देने में अच्छे अच्छे फेल हो जाते हैं. आइए आज आपको बताते हैं कि इस शहर के नाम की फुलफॉर्म क्या है.
नोएडा (NOIDA) का पूरा नाम न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकारण (New Okhla Industrial Development Authority) है.
Credit: Raman Pruthi India Today
इसी तरह नोएडा के पास ही दिल्ली का ओखला स्थित है. यह जगह उद्योग के लिए जानी जाती है.
Noida की तरह Okhla की भी एक फुलफॉर्म है. आइए बताते हैं.
ओखला का पूरा नाम ओल्ड कनाल हाउसिंग एंड लैंड अथॉरिटी (OKHLA - Old Canal Housing And Land Authority) है.