मिस्ट्री है किम जोंग उन का घर, आखिर रहते कहां हैं नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर?

24 Feb 2025

नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन (Kim Jong-Un) अपने अजीबोगरीब फैसलों के लिए चर्चा में रहते हैं.

Credit: AP

किम जोंग उन की लाइफस्टाइल भी काफी अलग है और उनकी लाइफ की कई चीजें दूसरे देशों के लिए सीक्रेट रहती हैं. 

Credit: AP

इसमें उनका घर भी शामिल है. किम जोंग उन कहां रहते हैं, उनका घर कैसा है, ये पता लगा पाना नॉर्थ कोरिया के लोगों के लिए भी काफी मुश्किल है.

Credit: AP

न्यूज वीक के मुताबिक किम जोंग के पास कई आलीशान महल हैं, जिनकी ऑफिशियल लोकेशन किसी को भी नहीं पता.

उत्तर कोरियाई नेता के पूर्व अंगरक्षक ली यंग-कुक के अनुसार, किम जोंग-उन के पास राजधानी के बाहरी इलाके में कम से कम आठ लक्जरी विला हैं, लेकिन उनकी लोकेशन कुछ ही लोगों को पता है.

हालांकि, कुछ साल पहले क्रेमलिन के विदेश मंत्री सर्गेई लावरो नॉर्थ कोरिया गए थे.

Credit: Reuters

इस विजिट पर सर्गेई लावरो के साथ रूसी फोटोग्राफर वैलेरी शरीफुलिन भी गए थे, जहां उन्होंने कई तस्वीरें ली थीं.

Credit: Reuters

CNN पर छपी खबर के अनुसार, वैलेरी शरीफुलिन ने जिस आलीशान महल की तस्वीरें ली थीं उसकी लोकेशन नहीं बताई.

Credit: AFP

यह महल काफी अलीशान था, बड़ा गार्डन, फाउंटेन, गोल्फ कोर्स जैसी कई सुविधाएं थीं.

Credit: AP

किम जोंग-उन के जितने भी विला हैं वहां तस्वीरें लेना या किसी के भी पास जाना काफी मुश्किल है, क्योंकि सिक्योरिटी काफी सख्त रहती है.

Credit: Reuters

किम जोंग उन के महल की सिक्योरिटी इतनी टाइट है कि पांच किलोमीट तक के दायरे में कोई नहीं आ जा सकता है.

Credit: AP