10 March 2024
इंजीनियरिंग में अच्छा करियर बनाने के नाम पर देश के सबसे देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी, एनआईटी का ही खयाल आता है, लेकिन ऐसा नहीं है.
हरियाणा के गुरुग्राम की बीटेक स्टूडेंट इशिका झा ने साबित कर दिया है कि अगर आपके अंदर प्रतिभा है तो आप कहीं से भी पढ़ाई करके कामयाबी हासिल कर सकते हैं.
इशिका को गूगल ने कैंपस प्लेसमेंट से 83 लाख का पैकेज ऑफर किया है. यह तब हुआ जब इशिका किसी IIT, NIT या IIM की स्टूडेंट नहीं है.
इशिका ने गूगल में इंटरव्यू दिया और फाइनल राउंड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की मदद से तैयार एक प्रोजेक्ट के बारे में बताया.
उनका प्रोजेक्ट यह पता लगा सकता है कि जंगल में कब आग लगने वाली है. उनका ये कमाल का और फायदेमंद आइडिया सभी को पसंद आया और कंपनी ने उन्हें जॉब ऑफर कर दे दिया.
अब इशिका अपनी टेक्निकल नॉलेज को बढ़ावा देने और कोडिंग की दुनिया के महारत हासिल करने के लिए और मेहनत कर रही हैं.
इशिका की कामयाबी सिर्फ उनकी स्किल नहीं बल्कि दूसरों से अलग उनकी सोचने की क्षमता भी है. वह अपने तकनीकी ज्ञान से दुनिया में हो रही परेशानियों को सुलझाने में मदद कर रही हैं.
किसी बड़े आईआईटी या आईआईएम कॉलेज की छात्रा न होने के बावजूद इशिता ने कामयाबी हासिल की है.
दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली इशिका झा ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) भागलपुर से बीटेक कर रही हैं.
वे फिलहाल IIIT भागलपुर में बीटेक थर्ड ईयर की स्टूडेंट हैं. उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई हरियणा, गुरुग्राम के ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल से की है.
इशिका ने 96.6% अंकों के साथ 12वीं साइंस स्ट्रीम बोर्ड परीक्षा पास की थी.