44 लाख नहीं, 2.5 करोड़ छात्र देते हैं CBSE बोर्ड एग्जाम!

1 Dec 2024

सीबीएसई 10वीं-12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. 10वीं क्लास की परीक्षा 8 मार्च तक और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा की डेटशीट और टाइम टेबल (CBSE Datesheet & Time Table 2025) जारी कर दिया है.

परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी. छात्र, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

हर साल देश-विदेश के लाखों छात्र बोर्ड परीक्षा देते हैं. इस साल करीब 44 लाख छात्रों ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

हालांकि, सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज का कहना है कि हमारे लिए 44 लाख नहीं, बल्कि 2 से 2.5 करोड़ छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठते हैं.

उन्होंने आजतक को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक छात्र एवरेज साढ़े 6 सब्जेक्ट ऑफर करते हैं. कुछ 5, कुछ 6 और कुछ 7 सब्जेक्ट की परीक्षा देते हैं.

इसके अलावा कोई छात्र इंग्लिश, फिजिक्स के साथ कथक लेता है तो दूसरे कथक के बजाय केमिस्ट्री लेता और तीसरे छात्र कोई दूसरा सब्जेक्ट लेता है.

ऐसे में सीबीएसई के पास सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की संख्या 40 हजार तक पहुंच जाती है.

इस तरह सीबीएसई हर साल 2 से 2.5 करोड़ पेपर कराता है. इसलिए उनके लिए छात्रों की संख्या 44 लाख तक सिमित नहीं है, बल्कि ढाई करोड़ तक है.