अब UPSC की इन परीक्षाओं से होगी रेलवे अफसरों की भर्ती

7 Oct 2024

रेलवे में अफसरों की भर्ती अब फिर से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के आधार पर की जाएगी.

कैबिनेट ने दिसंबर 2019 में रेलवे में अफसरों की भर्ती के लिए रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम (IRMSE) को मंजूरी दी थी. इसे वापस लिया जा रहा है.

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) और इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) के जरिए रेलवे में अफसरों की भर्ती की जाएगी.  

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक ज्ञापन जारी कर रेलवे मंत्रालय के प्रस्ताव पर विचार करते हुए फिर से यूपीएससी की परीक्षा को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

बता दें कि IRMS से पहले यूपीएससी की सिविल सेवा और इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के माध्यम से ही रेलवे में अफसरों की भर्ती की जाती थी.

रेलवे मंत्रालय ने यूपीएससी अध्यक्ष और टेलीकॉम विभाग को भी लिखा कि IRMSE के जरिए होने वाली अफसरों की भर्ती अब यूपीएससी CSE और ESE के माध्यम से होगी.

अब टेलीकम्युनिकेशन मंत्रालय ही यूपीएससी ईएसई का नोडल मंत्रालय होगा, जो इसके नियम अधिसूचित करेगा और आवेदन मांगेगा.

हालांकि नई भर्ती में नियुक्ति होने वाले अधिकारियों को अब IRMS सिविल, IRMS मैकेनिकल, IRMS इलेक्ट्रिकल, IRMS एस एंड टी और IRMS स्टोर्स कहा जाएगा.