20 Nov 2024
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (IIT-JEE Mains) 2025 का जरूरी नोटिस जारी किया है.
एनटीएन ने जारी कर कहा है कि जेईई मेन्स 2025 सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 नवंबर है और रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई नहीं जाएगी.
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर लास्ट डेट से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इसके बाद आवेदकों को अगर जरूरत पड़ती है तो 26 से 27 नवंबर के बीच करेक्शन का मौका मिलेगा.
ध्यान रहे, उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी/वर्तमान पता, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल्स और तस्वीरें बदलने की परमिशन नहीं है.
इसलिए, इन्हें भरते समय ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. एनटीए ने कहा कि उम्मीदवारों के स्थायी और वर्तमान पते के आधार पर परीक्षा शहर अलॉट किए जाएंगे.
बता दें कि जेईई मेन्स एग्जाम साल में दो बार (दो सेशन में) जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया जाएगा.
जनवरी सेशन की जेईई मेन्स परीक्षा 22 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरे सेशन की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल 2025 तक होगी.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जेईई मेन्स 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.