UGC NET: फर्स्ट अटेंप्ट में क्रैक करना है नेट? तो काम आएंगे ये 6 टिप्स

07 अक्टूबर 2023

Credit: freepik.com

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) साल में दो बार यूजीसी नेट एग्जाम आयोजित करती है. हाल ही में एनटीए ने दिसंबर 2023 और जून 2024 का एग्जाम डेट जारी की हैं. यहां देखें जरूरी डेट्स और प्रीपरेशन टिप्स.

Credit:  freepik.com

UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी NET एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार रिसर्च फेलोशिप पा सकते हैं. इसके अलावा यूनिवर्सिटी या कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Credit:  freepik.com

क्या है यूजीसी नेट?

NTA साल में दो बार (जून और दिसंबर) असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की पात्रता के लिए यूजीसी नेट एग्जाम आयोजित करता है. 

Credit:  freepik.com

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 सेशन की परीक्षा 6 से 22 दिसंबर 2023 तक होगी, जबकि यूजीसी नेट सत्र I परीक्षा 10 से 21 जून 2024 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. 

Credit:  freepik.com

यूजीसी नेट एग्जाम डेट

पिछले कुछ सालों के प्रश्न-पत्रों को जरूर देख लें. इससे एग्जाम के पैटर्न, महत्वपूर्ण टॉपिक्स को समझने में मदद मिलती है और आत्मविश्वास में भी इजाफा होता है. 

Credit:  freepik.com

UGC NET Preparations Tips

1.प्रीवियस पेपर्स की प्रैक्टिस

आपको अपने सिलेबस से पूरी तरह परिचित होना चाहिए. अब सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव ही आते हैं, इसलिए किसी भी टॉपिक को छोड़ना नहीं चाहिए.

Credit:  freepik.com

2. सिलेबस को समझें

सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को ध्यान रखकर अपनी तैयारी के लिए एक प्लान तैयार करें. टाइम मैनजमेंट ऐसा होना चाहिए जिसमें लगभग सभी चीजें कवर हो जाएं.

Credit:  freepik.com

3. एक प्लान तैयार करें

इससे आपको अपनी तैयारी का अंदाजा हो जाएगा कि आप अपने गोल के कितने करीब हैं या कितनी मेहनत करने की जरूरत है. इससे गलतियों से सीखने का मौका मिलेगा.

Credit:  freepik.com

4. सेल्फ एनालिसिस करें

पढ़ाई के दौरान हाथ से बने नोट्स बनाएं. इससे आपका तैयारी के फाइनल राउंड में काफी समय बचेगा, रिवीजन के दौरान ज्यादा सर्च नहीं करना पड़े और की-प्वॉइंट्स आपकी काफी मदद करेंगे.

Credit:  freepik.com

5. नोट्स बनाएं

सिलेबस पूरा हो जाए, तो मॉक टेस्ट जरूरी अटेंप्ट करें. इससे आप एग्जाम के दौरान टाइम लिमिट में पेपर पूरा करने में सहायता मिलेगा. एग्जाम पेटर्न और क्वेश्चन समझने में आसानी होगी.

Credit:  freepik.com

6. मॉक टेस्ट