20 Dec 2024
भारत के पूर्व डिप्टी प्राइम मिनिस्टर के बेटे और हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का 89 की उम्र में निधन हो गया है.
आप ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) के राजनीतिक करियर के विषय में तो बहुत कुछ जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं वे कितने पढ़े-लिखे थे?
ओमप्रकाश चौटाला की एजुकेशन का अंदाजा आप अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं से लगा सकते हैं. दोनों की कहानी मिलती जुलती है. यह फिल्म ओमप्रकाश चौटाला के 10वीं पास करने से ही इंस्पायर होकर बनाई गई है.
चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 में सिरसा शहर के पास एक छोटे से गांव में हुआ था, जो अब उत्तर-पश्चिमी हरियाणा में है.
उनके पिता चौधरी देवी लाल ने 1966 में राज्य की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
ओमप्रकाश चौटाला ने अपने पिता का हाथ बंटाने के लिए राजनीति में एंट्री की और इसके चलते उन्हें अपना स्कूल छोड़ना पड़ा लेकिन पढ़ाई पूरी न करना उनके मन में खटकता रहा.
एक समय में जब उन्हें तिहाड़ जेल जाना पड़ा तब उन्होंने अपनी छोड़ी हुई पढ़ाई करने का सोचा.
उन्होंने तिहाड़ जेल में रहते हुए अपनी पढ़ाई की और 10वीं की परीक्षा में भाग लिया.
लेकिन अंग्रेजी विषय में शामिल न होने के कारण बोर्ड की तरफ से उन्हें इंग्लिश में कंपार्टमेंट रिजल्ट दिया गया.
कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने के लिए उन्होंने सिरसा के आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा दी.
10वीं के बाद ओमप्रकाश चौटाला ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी और उसे पास भी किया.
उन्होंने कहा था कि जेल में उन्होंने यह निश्चय किया था कि वे अपने एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर कार्य करेंगे.