सैलरी- 1 करोड़, काम सिर्फ 6 महीने! बस इस ट्रेनिंग के बाद मिल जाती है सीधे नौकरी

29 Jan 2025

आज के समय में सभी अच्छी सैलरी वाली नौकरी की तलाश में रहते हैं और अपना पैकेज बढ़वाने के लिए अलग-अलग स्किल्स सीखते हैं.

क्या आपको पता है स्कॉटलैंड में एक नौकरी है जिसे सिर्फ 6 महीने करना होता है और उसमें प्रतिदिन 36 हजार रुपये सैलरी मिलती है.

लेकिन चौंकाने वाली बात यह कि इस नौकरी के लिए अप्लाई करने में लोग हिचकिचाते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साल 2024 में जब इस नौकरी का नोटफिकेशन निकला तो किसी ने भी अप्लाई नहीं किया था.

ये नौकरी नॉर्थ सी के पास कोस्ट ऑफ एबरडीन में दी जाती है. एक शर्त है कि जिसकी भी जॉब इस कंपनी में लगेगी उसको एक साथ 6 महीने के लिए काम करना होगा.

यह भर्ती ऑफशोर रिगर के पद के लिए निकाली जाती है जो नॉर्थ सी के पास अबर्डीन के तट पर स्थित है.

एक ऑफशोर रिगर एक बड़ा ढांचा होता है जो समुद्र में होता है, जिसका उपयोग कुएं खुदाई, तेल और गैस निकालने और रिफाइन करने के लिए किया जाता है और फिर उसे स्टोर किया जाता है.

अगर कर्मचारी इस पद पर 2 साल के लिए रुकता है और 2 शिफ्ट (6-6 महीने की) पूरी करता है, तो उसे £95,420 (1 करोड़ रुपये) का वेतन मिलेगा.

दरअसल, इन नौकरी में जान का खतरा रहता है क्योंकि गहरे समुद्र की लहरों के बीच तेल निकालना आसान काम नहीं है.

कंपनी के हिसाब से ऑफशोर रिगर के पास तकनीकी और सुरक्षा प्रशिक्षण विशेषज्ञता होनी चाहिए. यहां कैंडिडेट की ट्रेनिंग आधार पर जॉब मिलती है.

इसका मतलब है कि कर्मचारी के पास BOSIET (बेसिक ऑफशोर सेफ्टी इंडक्शन एंड इमरजेंसी ट्रेनिंग), FOET (फॉरदर ऑफशोर इमरजेंसी ट्रेनिंग), CA-EBS (कम्प्रेस्ड एयर इमरजेंसी ब्रीदिंग सिस्टम) और OGUK मेडिकल ट्रेनिंग होनी चाहिए.