20 Oct 2024
अगर आप 12वीं पास हैं और प्रतियोगी परीक्षा की अच्छी तैयारी है तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) समेत कई पदों पर कुल 751 भर्ती निकाली है.
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), कंप्यूटर असिस्टेंट-कम-रिसेप्शनिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट, मेट, सुपरवाइजर और हाउसिंग इंस्पेक्टर जैसे पदों पर भर्ती होगी.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट uksssc.co.in के माध्यम से 1 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और कुछ पदों के लिए टाइपिंग का अनुभव होना चाहिए.
1 जुलाई 2024 को उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी.
योग्य आवेदकों को चयन ऑब्जेक्टिव टाइप ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होगा, जो 19 जनवरी 2025 को सकती है.
अनारक्षित और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपये, SC/ST/EWS या दिव्यांगों को 150 रुपये का शुल्क देना होगा.
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), कंप्यूटर असिस्टेंट-कम-रिसेप्शनिस्ट, जूनियर असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान पे-लेवल-5 के तहत 29,200-92,300 रुपये होगा.