Byline: aajtak.in
सोशल मीडिया पर क्विज और गेम्स खेलने में लोगों को बेहद मजा आता है.
आज हम आपके लिए एक गेम लेकर आए हैं. इस तस्वीर में आपको एक गलती खोजनी है.
Credit: Quizzes Youtube
तस्वीर में आपको एक लड़का और लड़की किसी ब्रिज के ऊपर खड़े नजर आ रहे होंगे. उनके आसपास पेड़-पौधे, नदी नजर आ रही होगी.
वैसे तो तस्वीर बिल्कुल सामान्य है लेकिन जीनियस लोगों ने इसमें एक गलती खोज ली है.
क्या आप 10 सेकेंड में वो गलती खोज पाए? अगर हां तो आप खुद को जीनियस कह सकते हैं. अगर नहीं, तो आइए जानते हैं जवाब.
अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आप पाएंगे कि पेड़ की पत्तियां , पेड़ों का झुकाव इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि हवा की दिशा बाएं से दाएं की ओर है.
हालांकि, जब आप लड़की के बाल पर गौर करेंगे तो आप पाएंगे कि लड़की के बाल हवा की उल्टी दिशा में उड़ रहे हैं.
Credit: Quizzes Youtube