Byline: aajtak.in
सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के क्विज और गेम्स खेलने को मिलते हैं. इन क्विज और गेम्स में कभी आपको तस्वीर में अंतर खोजने होते हैं, तो कभी तस्वीर में छिपी चीजें.
आज हम आपके लिए एक ऐसा ही गेम लेकर आए हैं. इस तस्वीर में आपको चोर में खोजना है. क्या 7 सेकेंड में आप खोज पाएंगे उस चोर को?
Credit: Quizzes Youtube
आपके सामने जो तस्वीर है उसमें आपको लोग अलग-अलग कॉस्टयूम में नजर आ रहे हैं. इन लोगों के बीच कहीं एक चोर भी छिपा है. आपको बस उस चोर को खोज निकालना है.
क्या आपने 07 सेकेंड में पूरा कर लिया चैलेंज? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं.
अगर आप चैलेंज पूरा नहीं भी कर पाए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे.
तस्वीर में आपको एक व्यक्ति निनजा की ड्रेस में नजर आ रहा होगा. उसी निनजा के पीछे एक लड़की खड़ी है. वह लड़की उसकी जेब से चोरी करने की कोशिश कर रही है.