इन आदमियों में से कौन है बच्चे का पिता? 5 सेकंड में ढूंढने का चैलेंज

12 July 2023

Credit: The Mind Journal

दिमाग की एक्सरसाइज करने वाले कई तरह के खेल होते हैं. ऑनलाइन क्विज और ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों से हमारे दिमाग की कसरत होती है.

IQ Test

Credit: Freepik

हम आपके लिए ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको 5 सेकंड में बच्चे के पिता को ढूंढना है.

IQ Test

Credit: Freepik

तस्वीर में एक औरत एक बच्चे को गोद में लेकर खड़ी है और वहां पर 3 आदमी खड़े हैं.

IQ Test

तस्वीर में एक औरत एक बच्चे को गोद में लेकर खड़ी है और वहां पर 3 आदमी खड़े हैं.

IQ Test

क्या आपने बच्चे के पिता को पहचान लिया? अगर आप नहीं भी पहचान पाए तो कोई बात नहीं. हम आपको सही जवाब बताते हैं.

IQ Test

तस्वीर में तीसरे नंबर वाला आदमी हैं क्योंकि उसकी और उस बच्चे की आखों का रंग ब्लू है जो संकेत है कि बच्चे के पिता वही हैं.

IQ Test