दिमाग को सतर्क और एक्टिव रखने के लिए समय-समय पर दिमाग की एक्सरसाइज करते रहनी चाहिए. इसका सबसे आसान तरीका ऑप्टिकल इल्यूजन वाले क्विज खेलना है.
आज भी हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं. जिसमें आपको चक्र घूसने की दिशा पहचाननी है. इस आधार पर आपकी पर्सनैलिटी पचा चलेगी.
इस तस्वीर में आपको ये चक्र घूमता नजर आ रहा होगा लेकिन ये चक्र आपको किस दिशा में घूमता नजर आ रहा है? बाएं से दाएं या दाएं से बाएं.
अगर आपको चक्र बाएं से दाएं घूमता नजर आ रहा है तो आप यथार्थवादी हैं और वास्तविकता में जीने वाले शख्स हैं.
अगर आप बाएं से दाएं घूमते चक्र को देखते हैं तो आप छोटी-छोटी चीज़ों के बारे में बहुत अधिक चिंता करते हैं.