हम आपके लिए रोज तरह-तरह की तस्वीर लेकर आते हैं, जिसके जरिए हम आपकी दिमागी कसरत कराते हैं.
ये तस्वीरें देखने में साधारण होती हैं लेकिन इनमें कई ऐसी चीजें छिपी होती हैं जो आंखों के सामने होने के बाद भी आसानी से दिखाई नहीं देती हैं.
ये तस्वीर एक खेत खलिहान वाले इलाके की है. इसमें कई हरे-भरे पेड़ और पीले फूलों की भरमार है. तस्वीर में मुर्गी का बच्चा यानी चूजा भी है.
चलिए एक बार और देखिए. क्या आपको ये चूजा नजर आ रहा है? आपको केवल 30 सेकंड में इसे ढूंढना है. अब आगे की स्लाइड में देखें जवाब.
ये चूज़ा एकदम आपके सामने ही है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस तस्वीर में छिपा चूज़ा नजर नहीं आ रहा है. अगर आप इसे ढूंढ पाए तो आप मास्टरमाइंड हैं.