बचपन में हम तस्वीर में छिपी हुई चीजें ढूंढने का खेल खेला करते थे, इस खेल ने अब ऑनलाइन रूप ले लिया है.
लोग इसके जरिए अपने दिगाम को आजमाते हैं और मजा लेते हैं. इन्हें ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहा जाता है.
हम भी आपके लिए तरह-तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन क्विज पेश करते हैं जो आपके दिमाग को तेज कर सकते हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे खेलों से हमारे दिमाग की कसरत होती है. तो आइए, अब उस तस्वीर को देखते हैं.
आपको इस तस्वीर में चिड़िया ढूंढनी है. ये तस्वीर एक पेड़ की है, जिसके पत्ते पीले हो चुके हैं. इसमें आपको चिड़िया ढूंढनी है.
ये चिड़िया एकदम आपके सामने ही है, लेकिन ज्यादातर लोगों को अचानक से इस तस्वीर में चिड़िया नजर नहीं आती.