सोशल मीडिया पर आप तरह-तरह के दिलचस्प क्विज और गेम्स खेलते होंगे.
इनमें या तो आपको सवालों के जवाब देने होते हैं या तस्वीरों में अंतर बताना होता है या तस्वीरों में छिपी गलतियां खोजनी होती हैं.
हम आपके सामने एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको 10 सेकंड में गलती खोजनी है.
इन तस्वीरों की खासियत होती है कि गलती सामने होने के बावजूद ये आसानी से नजर नहीं आती है.
आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें बस एक घड़ी नजर आ रही है. आपको इस तस्वीर में 10 सेकेंड में गलती खोजनी है.
अपना ध्यान घड़ी पर लिखे नंबरों पर ले जाएं. आप पाएंगे जहां 9 (।X) लिखा होना चाहिए था वहां, 11 (X।) लिखा है. वहीं, जहां 11 होना था, वहां 9 लिखा है.