ओरांग उटान: खतरे में इंसानों के सबसे करीबी रिश्तेदार

By Aajtak Education

ओरांग उटान मलय भाषा का शब्द है, इसका मतलब है जंगल में रहने वाला आदमी यानी आम भाषा में वनमानुष जैसा.

शाकाहारी ओरांग उटान पेड़ों पर रहना (ऑर्बोरियल) पसंद करते हैं, जमीन उनकी फेवरेट जगह नहीं होती. 

पॉम ऑयल की खेती के चलते इंडोनेश‍िया और मलेश‍िया के वर्षा वनों को बुरी तरह काटा जा रहा है.

ओरांग उटान पेड़ों पर रहने वाले सबसे बड़े स्तनपायी जानवर होते है. 

वनों के कटने से इस प्रजाति का जीवन भी संकट में पड़ा हुआ है. 

ओरांग उटान इंसानों के सबसे करीबी रिश्तेदारों में शामिल होते हैं. 

ओरांग उटान के साथ साथ गोरिल्ला चिंपैजी बोनोबो और गिब्बन ये भी ऐप (कपि) की अन्य प्रजातियां हैं. 

कपि (Ape)और बंदर (Monkey) को आप पूंछ से पहचान सकते हैं. ज्यादातर बंदरों की पूछ होती है, कपि की नहीं होती. 

कपियों के जींस इंसानों से 95 से 98 पर्सेंट तक मैच करते हैं, इसलिए ही ये हमारे सबसे करीबी रिश्तेदार कहलाते हैं. 

लाइफ ऑफ पाई फिल्म ने इन्हें खूब ख्याति दिलाई. इसमें ऑरेंज जूस नाम के चरित्र में एक ओरांग उटान था. (फैक्ट: कबीर संजय की पुस्तक ओरांग उटान : अनाथ, बेघर और सेक्स गुलाम से)