व्हाइट हाउस के उस कमरे की स्टोरी, जहां होगी पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात!

13 February 2025

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे पर हैं. इसके बाद वो अमेरिका जाएंगे. वहां उनकी मुलाकात प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से होगी.  मीटिंग व्हाइट हाउस के जिस विशेष कमरे में होनी है, जानते हैं उसकी कहानी.

Credit: Getty

पिछले साल भी जब पीएम मोदी अमेरिका गए थे, तो तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इसी खास ऑफिस में उनसे मुलाकात की थी. इसका नाम है ओवेल ऑफिस.

Credit: Getty

ओवेल ऑफिस व्हाइट हाउस में बने करीब एक सदी पहले वेस्ट विंग का एक अहम हिस्सा है.

Credit: Getty

1902 में व्हाइट हाउस में बने नए वेस्ट विंग में  थियोडोर रूजवेल्ट ने अपना कार्यालय शिफ्ट किया था.

Credit: AFP

तभी इस दो मंजिला वेस्ट विंग में ओवल ऑफिस के अलावा सिचुएशन रूम, कैबिनेट रूम, रूजवेल्ट रूम और प्रेस ब्रीफिंग रूम शामिल हुए.

Credit: Getty

ओवल ऑफिस 1909 में राष्ट्रपति विलियम हॉवर्ड टैफ्ट के समय से राष्ट्रपति कार्यालय के रूप में कार्य करता रहा है.

Credit:Getty

इस कमरे का आकार वास्तव में अंडाकार  है. इस वजह से इसका नाम ओवेल ऑफिस पड़ा है.

Credit: AFP

इसमें ओक रेसोल्यूट डेस्क है, जिसे 1880 में रानी विक्टोरिया द्वारा राष्ट्रपति रदरफोर्ड बी. हेस को उपहार में दिया गया था.

Credit: AFP

इस डेस्क को ब्रिटिश जहाज एचएमएस रेसोल्यूट के बोर्ड से बनाया गया था. तब से लगभग हर राष्ट्रपति ने ओवल ऑफिस और इस डेस्क का उपयोग किया है.

Credit: AFP