पढ़ा हुआ सब भूल जाओगे, रिजल्ट होगा खराब! न करें ये गलती

23 Dec 2023

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं परिक्षाएं फरवरी 2024 से शुरू होने वाली हैं. ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं तैयारी में जुटे हुए हैं.

कई ऐसे छात्र भी हैं जो आलस और नींद के कारण बाकि छात्रों से पीछे जाते जा रहे हैं. अगर आपको जरूरत से ज्यादा नींद आ रही है तो सावधान हो जाएं.

ज्यादा सोना आपके परीक्षा परिणाम पर असर डाल सकता है. अगर आप बोर्ड परीक्षा के दौरान ज्यादा सो रहे हैं तो यह आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं.

ओवर स्लीपिंग आपकी नेचुरल साइकल पर असर डालेगा. अगर आप समय से नहीं उठेंगे तो आप कभी फ्रेश महसूस नहीं करेंगे.

ज्यादा नींद का असर आपकी मेमोरी पर भी पड़ता है. पढ़ाई करते वक्त आप अच्छे से दिमाग नहीं लगा पाएंगे, इससे आपको चीजें याद करने में परेशानी होगी.

आपके पास पढ़ाई करने के लिए मोटिवेशन नहीं होगा क्योंकि ज्यादा नींद लेने के बाद आप थका हुआ महसूस करेंगे.

ज्यादा नींद की वजह से अक्सर छात्र जरूरी क्लासेस, लेक्चर और ट्यूशन मिस कर देते हैं, जिसका सीधा असर परीक्षा के परिणाम पर पड़ता है.

घंटों की नींद से जागने के बाद आपके पास पढ़ाई के लिए कम समय होगा. इससे आप प्रेशर में डिप्रेशन या तनाव का शिकार हो सकते हैं.

Credit: Getty Images