यहां इंटर्नशिप करने पर मिल सकते हैं हजारों-लाखों रुपये, छात्र ध्यान दें

13 Jan 2024

विदेश जाना हर किसी का सपना होता है. अगर आप नौकरी करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो किन देशों में अप्लाई करना बेस्ट होगा? आइए जानते हैं.

विदेश में ट्रेनिंग के दौरान खर्चे-पानी के लिए अधिकतर छात्र वेतन प्रदान करने वाली कंपनियों की तलाश में रहते हैं.

अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह स्टोरी आपके काम की है. ऐसे कई देश हैं जहां उम्मीदवारों को पेड इंटर्नशिप कराई जाती है.

अगर आप अमेरिका जाकर किसी कंपनी में ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो बता दें कि यहां अधिकतर कंपनियां 17 या 20 डॉलर प्रतिदिन के हिसाब से पैसे देती हैं.

इंडियन करेंसी के हिसाब से आपको अमेरिका में प्रतिदिन काम करने के 1500 से 1700 रुपये मिल सकते हैं.

अगर आपको स्पेनिश भाषा आती है तो आप अर्जेटीना में जाकर किसी कंपनी में ट्रेनिंग कर सकते हैं. यहां इंटर्न को ट्रेनिंग के पैसे दिए जाते हैं.

अगर न्यूजीलेंड में ट्रेनिंग करते हैं तो यहां प्रतिमाह के NZD 450 मिलते हैं, यानी कि इंडियन करेंसी में 7,251.63 रुपये.

स्पेन में ट्रेनिंग के लिए €1,000 यानी कि 90,873 रुपये मिल सकते हैं. वहीं, इंग्लैंड में €3,000 यानी कि 2,72,621 रुपये मिलते हैं.