20 November 2024
Credit: Pexels
पाकिस्तान की आर्मी वहां की सरकार से भी ज्यादा पावरफुल होती है. इतनी की अलग देश बनने के बाद से शासन में प्रत्यक्ष तौर पर पाक सेना का दखल रहा है. ऐसे में जानते हैं कि वहां के जवानों, अफसरों से लेकर जनरलों तक की सैलरी कितनी है?
Credit: Pexels
पाकिस्तान में सेना के जवानों और अफसरों का वेतन बेसिक पे स्केल (BPS) प्रणाली पर आधारित होता है. पाक सेना में प्रवेश करने वालों के लिए वेतन उनके रैंक और पद के आधार पर अलग-अलग होते हैं.
Credit: Pexels
नॉन कमीशन अफसर यानी सामान्य सैनिक से लेकर लांस नायक और नायक आमतौर पर बीपीएस 5 से बीपीएस 6 में आते हैं. इनका मासिक वेतन 18,000-30,000 पाकिस्तानी रुपये (PKR) यानी भारतीय रुपयों में 5500 से 9000 के बीच होता है.
Credit: Pexels
जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारियों (जेसीओ) का वेतन आमतौर पर बीपीएस 7 से शुरू होता है. इसके तहत इन्हें 20,000 से 40,000 PKR (भारतीय रुपयों में 6000 से 12000 तक) प्रति माह मिलते हैं.
Credit: Pexels
इसी तरह कैप्टन के लिए वेतन का प्रावधान BPS 17 के अंतर्गत होता है. इन्हें 50-90 हजार PKR सैलरी मिलती है. भारत में ये 15- 27 हजार रुपये के बराबर है.
Credit: Pexels
वहीं मेजर को BPS 18 में के हिसाब से 60,000 से 100,000 पाकिस्तानी रुपये मासिक वेतन मिलता है. यानी वहां के मेजर की सैलरी भारतीय रुपयों में 18 से 30 हजार रुपये तक होती है.
Credit: Pexels
जनरलों को BPS 21 और उससे ऊपर रखा जाता है, जिनका वेतन 200,000 पाकिस्तानी रुपये से शुरू होता है और उनकी विशिष्ट स्थिति और सेवा की अवधि के आधार पर बढ़ता जाता है.
Credit: Pexels
जनरलों को इसके अलावा लग्जरी घर, गाड़ी के साथ और भी कई तरह के भत्ते मिलते हैं. वहीं अलग-अलग लेवल के अफसरों और जवानों को भी कुछ भत्ते और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं.
Credit: Pexels