पाकिस्तान के पास कितना सोना है, भारत के मुकाबले ज्यादा है या कम?

25 February 2025

पाकिस्तान में सोने के विशाल भंडार मिलने का दावा किया जा रहा है. इस बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में जानते हैं, वहां फिलवक्त कितना सोना है और भारत की तुलना में ज्यादा है या कम.

Credit: Getty

2015 में उस समय के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के चिनियोट में सोने के बड़े भंडार मिलने की घोषणा करते हुए कहा था कि उन भंडारों से पाकिस्तान में ख़ुशहाली आएगी.

Credit: Pexels

ऐसा ही एक दावा हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब की सरकार के खनन मंत्री की ओर से भी सामने आया है. पंजाब प्रांत के खनन मंत्री शेर अली गोरचानी ने दावा किया कि अटक में सोने का विशाल भंडार है.

Credit: Pexels

अटक में इतना सोना है, जिसकी कीमत लगभग 700 अरब पाकिस्तानी रुपये आंकी जा रह है. दावा किया गया है कि अटक में सिंध और काबुल नदी के संगम पर सोने के भंडार मौजूद हैं.

Credit: Pexels

लोग इस इलाके में सोना तलाश कर रहे हैं जिसके बाद सोने की खोज पर पाबंदी लगा दी गई. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ पाकिस्तान ने 25 किलोमीटर के इलाके से 500 नमूने इकट्ठे किए थे जिनसे यहां सोने की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी.

Credit: Pexels

पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्रालय के खनन विभाग ने सऊदी अरब की फ़्यूचर मिनरल्स फ़ोरम में पेश की गई  रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में सोने के भंडार बलूचिस्तान और ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में पाए जाते हैं जिनकी मात्रा लगभग 1.6 अरब टन है.

Credit: Pexels

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में हर साल डेढ़ से दो टन के लगभग कच्चा सोना निकाला जाता है.रिपोर्ट में कहा गया है कि बलूचिस्तान में 'रेकोडिक प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद पाकिस्तान में कच्चे सोने का उत्पादन अगले दस वर्षों में सालाना आठ से दस टन तक पहुंच सकता है.

Credit: Pexels

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक पाकिस्तान में 2024 की तीसरी तिमाही में सोने का भंडार  64.72 टन था जो चौथी तिमाही में बढ़कर 64.74 टन हो गया था. पाकिस्तान में स्वर्ण भंडार 2000 से 2024 तक औसतन 64.82 टन था.

Credit: Pexels

वहीं वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार भारत में सोने का भंडार 2024 की चौथी तिमाही में 876.20 टन था. यह   2000 से 2024 तक औसतन 524.02 टन रहा, जो 2024 की चौथी तिमाही में 876.20 टन के सर्वकालिक उच्च स्तर पर था.

Credit: Pexels