07 Jan 2024
Credit: Getty Image
भारत की ट्रेनों में फर्स्ट, सेकंड AC, थर्ड एसी, एसी इकॉनोमी जैसे AC कोच होते हैं. उसी तरह पाकिस्तान की ट्रेनों में भी अलग-अलग एसी क्लास होते हैं.
Credit: Getty Image
पाकिस्तान में एसी कोच 4 तरह के होते हैं. इनमें AC स्लीपर, AC बिजनेस, AC स्टैंडर्ड, AC पार्लर और AC स्टैंडर्ड आदि शामिल हैं.
Credit: Getty Image
पाकिस्तान के ट्रेन की एसी पार्लर क्लास लग्जरी श्रेणी में आती है. लेकिन, इसमें सिर्फ बैठने की सुविधा होती है. इसे एसी चेयर कार कहा जा सकता है.
Credit: Getty Images
AC Sleeper कोच में अलग अलग केबिन होते हैं और उनमें सीटें बनी होती हैं. इसमें हर केबिन का एक अलग वॉशरुम होता है और इसके साथ ही इसमें 2 और 4 सीट वाले केबिन होते हैं.
Credit: Getty Images
एसी बिजनेस क्लास में भी एसी स्लीपर की तरह केबिन सिस्टम होता है. लेकिन, इसमें 6 सीटों वाले केबिन होते हैं. इसमें केबिन में वॉशरुम नहीं होता है.
Credit: Getty Images
इस क्लास में यात्रियों के लिए सिर्फ एसी होता है. इसके साथ ही इसमें लंबी वाली सीटें होती हैं, जो काफी छोटी होती है. ये भारत के जनरल डिब्बे में लगे एसी की तरह है.
Credit: Getty Images
इकोनॉमी क्लास आम जनता के बेस्ट ऑप्शन है. इसके टिकट काफी सस्ते होते हैं. ये भारत के स्लीपर की तरह है.
Credit: Getty Images