सोफे जैसी सीटें, शानदार इंटीरियर... ये कोई होटल नहीं, पाकिस्तान की ट्रेन है! 

05 Jan 2025

अक्सर पाकिस्तान की खराब रेल व्यवस्था की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. लेकिन, अब पाकिस्तान भी पैसेंजर अनुभव को सुधारने का प्रयास कर रहा है. 

Twitter/Pakistan Railways

जिस तरह भारत में पैलेस ऑन व्हील्स जैसी ट्रेनें हैं, उसी तरह पाकिस्तान में भी पैसेंजर्स को खास अनुभव देने का प्रयास किया जा रहा है. 

Twitter/Pakistan Railways

वहां भी एक ट्रेन में महल जैसा इंटीरियर है और यात्रियों को लग्जरी सुविधा दी जाती है. ये ट्रेन है पाकिस्तान की तेजगाम एक्सप्रेस. 

Twitter/Pakistan Railways

तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन कराची से रावलपिंडी के बीच चलती है, जिसमें एक खास प्रीमियम लॉन्ज बनाया गया है. 

Twitter/Pakistan Railways

इस खास लॉन्ज में यात्रियों को होटल जैसी सुविधाएं दी जाती हैं और ट्रेन में भी सोफे जैसी सीट पर बैठाकर लजीज खाना खिलाया जाता है. 

Twitter/Pakistan Railways

पाकिस्तान ने 2024 में मई में अपनी प्रीमियर डायनिंग सर्विस की शुरुआत की थी. पाकिस्तान रेलवे ने इसकी तस्वीरें भी जारी की थी.

Twitter/Pakistan Railways

इसमें देखा जा सकता है कि इस कोच में खास पर्दे, झूमर और शानदार कारपेट लगाए गए हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि इसमें कितनी लग्जरी सुविधाएं हैं. 

Twitter/Pakistan Railways