02 Sep 2024
भारत में सब्जी के साथ दुकानदार धनिया और मिर्च फ्री में दे देते हैं. लेकिन ऐसा क्या पाकिस्तान में भी होता है?
Credit: Credit name
दरअसल, पाकिस्तान और भारत में कई व्यवस्थाएं एक जैसी ही हैं. दोनों देशों के लोगों की लाइफस्टाइल भी मिलती जुलती है.
Credit: Credit name
जहां तक सब्जी के साथ धनिया-मिर्च की बात है, पाकिस्तान में भी सब्जी के साथ धनिया-मिर्च देने का चलन है.
Credit: Credit name
दरअसल, महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान से जुड़ी खबरों में पाकिस्तान के लोग इसकी शिकायत करते नजर आते हैं.
Credit: Credit name
कई वीडियो में देखने को मिलता है कि पहले यहां सब्जी के साथ धनिया-मिर्च फ्री में मिलते थे, लेकिन महंगाई की वजह से बंद हो गया है.
Credit: Credit name
इसका मतलब है कि पाकिस्तान में भी फ्री में धनिया-मिर्च मिलते हैं, जो भारत में भी है.
Credit: Credit name
अब इससे एक और सवाल मन में जागता है कि क्या गोलगप्पे खाने के बाद फ्री पपड़ी मिलती है?
Credit: Credit name