जैसे भारत में आधार कार्ड है, वैसे पाकिस्तान में क्या है? ऐसा दिखता है

17 jAN 2025

भारत के नागरिक की पहचान के लिए उसका आधार कार्ड बनवाया जाता है लेकिन क्या आपको पता है पाकिस्तान के नागरिकों की पहचान किससे की जाती है.

भारत की तरह पाकिस्तान की सरकार ने भी अपने नागरिकों की पहचान स्थापित करने के लिए पहचान पत्र बनाए हैं.

यह सभी नागरिकों के पास होना अनिवार्य है. जिस तरह भारत में आधार कार्ड है, ठीक उसी तरह पाकिस्तान में NADRA कार्ड का इस्तेमाल होता है.

Credit: nadra 

NADRA यानी नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी. यह अथॉरिटी पाकिस्तान में नागरिक का आईडेंडिटी कार्ड इशु करने का काम करती है.

Credit: AFP

पाकिस्तान के आधार कार्ड को कंप्यूटराइज़्ड नेशनल आइडेंटिटी कार्ड (CNIC) भी कहते हैं.

Credit: AFP 

इससे पाकिस्तानी नागरिकों की पूरी जानकारी एक क्लिक में प्राप्त की जा सकती है.

Credit: AFP 

इस कार्ड में पाकिस्तान के नागरिक के 10 फिंगरप्रिंट, 2 आईरिस प्रिंट और एक तस्वीर होती है यानी इसमें नागरिक का पूरा बायोमेट्रिक डेटा होता है.

Credit: Nadra

इसमें कार्डधारक के हस्ताक्षर होते हैं और एक बायोमेट्रिक चिप भी होती है. इस कार्ड में 13 अंक होते हैं.

Credit: Nadra