03 Jan 2025
पाकिस्तान में लोग पानी से सोना निकालने का काम कर रहे हैं. खास बात ये है कि अब लोगों ने मशीनें किराए पर लाकर ये काम बड़े स्तर पर शुरू कर दिया है.
(AI Representation Image, Credit: Meta AI)
लेकिन, पानी से सोना निकालने की ये प्रेक्टिस गैर कानूनी है, जिसे रोकने के लिए पुलिस कई कदम भी उठा रही है.
(AI Representation Image, Credit: Meta AI)
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में सिंधु या अबासीन नदी से सोना निकाला जा रहा है, जिसकी किसी को इजाजत भी नहीं हैं.
(AI Representation Image, Credit: Meta AI)
ये बात खैबर-पख्तूनखवा के नौशहरा की है, जहां लोग गैरकानूनी तरीके से सिंधु नदी से सोना निकालते हैं. इसके लिए लोगों ने कई मशीनें भी किराए पर ली है.
(AI Representation Image, Credit: Meta AI)
बीबीसी की रिपोर्ट में सामने आया है कि कई लोगों ने लाखों रुपये के किराए से एक्सकेवेटर मशीने ली हैं, जिनसे पानी से रेत निकाली जाती है और उससे सोना बाहर किया जाता है.
(AI Representation Image, Credit: Meta AI)
बता दें कि कुछ चट्टानों में सोना होता है और वो ग्लेशियर, बारिश, बाढ़ आदि में पानी में आ जाती हैं. ये नदी की रेत में जम जाती हैं.
(AI Representation Image, Credit: Meta AI)
ऐसे में लोग उस रेत को निकालकर उसमें से सोना निकाल लेते हैं. कुछ स्थानों पर इनकी संभावना ज्यादा रहती है, ऐसे में वहां से ज्यादा खनन किया जाता है.
(AI Representation Image, Credit: Meta AI)
इसके लिए लोग लोहे की छलनी लगाकर एक कारपेट पर मिट्टी आदि को इकट्ठा करते हैं और उसमें से सोना निकाल लेते हैं.