घर पर बच्चों को ऐसे कराएंगे पढ़ाई तो नहीं होगी ट्यूशन की जरूरत, नोट कर लें ये टिप्स

01 Oct 2-24

आजकल परीक्षा की तैयारी के लिए छोटी कक्षा से ही बच्चों का ट्यूशन लगवा दिया जाता है.

Credit: Getty Images

स्कूल के बाद छोटे बच्चों का ट्यूशन जाना उनके ऊपर प्रेशर क्रिएट करता है.

Credit: Getty Images

अगर आप अपने बच्चे की पढ़ाई में रुचि जगाना चाहते हैं तो ट्यूशन की जगह घर पर ही बच्चों की थोड़ी पढ़ाई करवाएं.  

Credit: Getty Images

आइए जानते हैं कि बच्चों को घर पर पढ़ाई करवाने का सही तरीका क्या है जिससे उनकी पढ़ाई में रुचि बनी रहे.

Credit: Getty Images

बच्चे को पढ़ाई के लिए एक साथ बहुत सारा काम न दें. बच्चा लगातार पढ़ने से बोर हो जाता है और इस तरह की पढ़ाई से कोई फायदा भी नहीं होता है.

Credit: Getty Images

बच्चे के लिए ऐसा टाइम टेबल बनाएं जिसमें पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद और दूसरी चीजे भी शामिल हों. इससे बच्चे ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई करेंगे.

Credit: Getty Images

अगर आपने बच्चे को पढ़ने बिठाया है तो उसे समय टीवी देखने या मोबाइल पर समय बिताने से बचें. बेहतर होगा कि आप भी उस समय कोई किताब या पत्रिका पढ़े.

Credit: Getty Images

बच्चे के सामने टीवी या मोबाइल देखने से उनका मन पढ़ाई से भटक सकता है.

Credit: Getty Images

बच्चे की पढ़ाई में रुचि जगाने के लिए उसके प्रयासों की सराहना करें. उसके किसी पाठ के याद करने पर उसे शाबासी दें.

Credit: Getty Images

रिजल्ट आने पर आचोलना करने की जगह कहें कि उसने पिछली बार से अच्छा किया है.

Credit: Getty Images

बच्चे अपने प्रयासों की सराहना से मोटिवेट होते हैं. इसके साथ ही बच्चों के साथ कुछ समय जरूर गुजारें और उनके डाउट्स दूर करने में मदद करें.

Credit: Getty Images