पीएम मोदी ने दिया 'दोस्ती' का फंडा, आपके भी आएगा काम

30 Jan 2024

परीक्षा पे चर्चा के सांतवे कार्यक्रम में जब एक छात्र ने पूछा कि दोस्तों के बीच कॉम्पिटिशन को कैसे खत्म किया जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब सुनने वाला था.

पीएम मोदी ने कहा कि दोस्ती कोई लेनदेन का खेल नहीं है. बच्चों के मन में इतना कॉम्पिटिशन नहीं बढ़ना चाहिए कि वो आपस में दोस्त न बन पाएं.

उन्होंने मिसाल देते हुए बताया कि मैंने ऐसे भी दोस्त देखे हैं जो दूसरे दोस्त के सफल होने पर मिठाई बांटते हैं.

घर में भी मां-बाप द्वारा दो भाई-बहन के बीच विकृत प्रतिस्पर्धा का भाव बो दिया जाता है. मेरा आग्रह है कि अपनी ही संतानों में ऐसी तुलना मत कीजिए.

उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय के बाद यह बीज जहरीला वृक्ष बन जाता है. मां बाप किसी को मिलते हैं तो अपने बच्चे की कथा सुनाते हैं और दूसरों से उनकी तुलना करते हैं.

बता दें कि मनोवैज्ञानिक भी ऐसा मानते हैं कि यदि दो बच्चों के बीच में आपसी तुलना की जाती है तो वह एक दूसरे के बैरी बन जाते हैं.

उन्होंने कहा, "एक ऐसा दोस्त ढूंढें जो आपसे अधिक प्रतिभाशाली हो और उससे सीखने का प्रयास करें.

हमें अपने मित्र की सफलता से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए. इसके बजाय, उनकी ताकत खोजें और जो विषय आपको कठिन लगता है, उसे सीखने के लिए उनकी मदद लें.