नेता न होते तो हैंडसम CA होते राघव चड्ढा! इतनी हैं डिग्रियां

PC: इंस्टाग्राम

13 मई 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनेंगी. दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में दोनों की सगाई होने जा रही है.

राघव का जन्म 11 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. उनके माता-पिता अलका चड्ढा और सुनील चड्ढा हैं. आइए जानते हैं 'आप' पार्टी के एमपी राघव चड्ढा कितने पढ़े-लिखे हैं.

राघव चड्ढा की स्कूलिंग मॉर्डन स्कूल, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली से हुई है. स्कूल के दिनों में वे पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज में भी काफी एक्टिव रहते थे.

उन्होंने साल 2009 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री वेंकेटेश्वर कॉलेज से कॉमर्स में बैचलर डिग्री हासिल की है.

इसके बाद राघव लंदन चले गए. जहां उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमबीए की पढ़ाई की.

राघव चड्ढा ने साल 2011 में दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से चार्टर्ड अकाउंट कोर्स किया है. इसके बाद 'अन्ना अंदोलन' के दौरान अरविंद केजरीवाल से मिले.

राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी (आप) के राजनेता हैं. 2011 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई थी.

उन्होंने साल 2012 में 'आप' में शामिल होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.

वह पंजाब से राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सांसद हैं. इतना ही नहीं, वह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे हैं.