क्या आप जानते हैं संसद में राहुल गांधी हमेशा लेफ्ट और पीएम मोदी राइट में क्यों बैठते हैं?

04 Feb 2025

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीट नंबर 1 पर बैठते हैं और पीएम मोदी के बगल में डिवीजन सीट नंबर 2 पर रक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता राजनाथ सिंह बैठते हैं.

राजनाथ सिंह के बगल में सीट संख्या 3 पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सीट है.

क्या आपने कभी सोचा है कि संसद में राहुल गांधी हमेशा लेफ्ट और पीएम मोदी राइट में क्यों बैठते हैं? आइए आपको बताते हैं.

रूलबुक के अनुसार ही स्पीकर सीटें तय करते हैं. हालांकि, स्पीकर रूलबुक से अलग जाकर बैठक व्यवस्था में बदलाव नहीं कर सकते हैं.  

सिटिंग अरेंजमेंट के लिए एक फॉर्मूला भी तय किया गया है. पहले पार्टी के सांसदों की संख्या देखी जाती है, उसके बाद बैठक क्षमता के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं.

लोकसभा में कुल 543 सदस्य हैं. लोकसभा की बैठक व्यवस्था को 8 ब्लॉक में बांटा गया. पहली पंक्ति में कुल 20 सीटें हैं. जबकि एक ब्लॉक में पीछे 12 पंक्तियां हैं और एक पंक्ति में छह लोग बैठ सकते हैं.

वहीं, सभी ब्लॉक की पहली पंक्ति में जो 20 सीटें हैं, उनमें 11 एनडीए को मिली हैं और 9 इंडिया ब्लॉक के हिस्से आई हैं. बीजेपी की 8 और कांग्रेस की 4 सीटें हैं.

संसद में सत्तारूढ़ पार्टी और उसके गठबंधन में सहयोगी दलों के सांसद स्पीकर के दाएं तरफ बैठते हैं.

वहीं, स्पीकर के बाएं तरफ नेता विपक्ष और उनकी पार्टी और उनके सहयोगी दलों के सांसदों के बैठने की व्यवस्था की जाती है.

पहले ब्लॉक में पहली पंक्ति की पहली सीट प्रधानमंत्री की होती है. जबकि आठवें ब्लॉक में पहली पंक्ति की पहली सीट नेता विपक्ष की फिक्स होती है.

दोनों ब्लॉक के ठीक बगल में ऊपर स्पीकर की चेयर होती है. पहले ब्लॉक में नेता सदन और आठवें ब्लॉक में नेता विपक्ष दोनों आमने-सामने होते हैं और अपने पक्ष रखते हैं और एक-दूसरे को ध्यानपूर्वक सुनते हैं.