दो बेटियां-दामाद, बेटा, पिता सारे के सारे जज...मिलिए यूपी की इस जज फैमिली से

31 Oct 2023

रिपोर्ट अभिनव माथुर

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला पाठक परिवार उस समय चर्चा में आया, जब उनके बेटे आरुष पाठक ने यूपी पीसीएस की परीक्षा में 97वीं रैंक प्राप्त की थी.

मिलिए यूपी की जज फैमिली से

यूपी की इस पाठक फैमिली की खास बात ये है कि इनके यहां दो बेटियां-दामाद, बेटा और पिता सभी जज हैं. इस परिवार के सभी सदस्य यूपी में ही पोस्टेड हैं लेकिन बेटे आरुष की पोस्टिंग राजस्थान में थी. 

आरुष जयपुर में अपने परिवार को काफी याद करते थे, जिसकी वजह से उन्होंने यूपी पीसीएस एग्जाम देने के बारे में सोचा, ताकि वो अपनी फैमिली के करीब रह सकें. 

आरुष ने यूपी पीसीएस के एग्जाम में 97वीं रैंक हासिल की और उनका अपने परिवार के बीच पहुंचने का सपना पूरा हो गया. उनकी फैमिली में 4 जज हैं, जो यूपी के मथुरा और संभल जिले में तैनात हैं. 

परिवार में दोनों बहनों और पिता को देखकर आरुष भी जज बनने का सपना देखने लगे और फिर परीक्षा की तैयारी में जुट गए. आखिरकार साल 2022 में राजस्थान पीसीएस में 40वीं रैंक लाकर उनका ये सपना पूरा हो गया.

यूपी पीसीएस में चयन के बाद आरुष के परिवार में बहुत खुशी का माहौल है. उनकी दोनों बहन-बहनोई ने इस मौके पर उन्हें बधाई दी. वहीं उनके पिता श्रीचंद पाठक को अपने बेटे की सफलता पर काफी गर्व है. 

पहले ही प्रयास में यूपी पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले आरुष का उद्देश्य जज बनकर गरीबों के दर्द को समझकर उनके साथ न्याय करना है.