16 Nov 2024
पटियाला पैग का नाम आपने जरूर सुना होगा. कई बॉलीवुड फिल्मों और गानों में शराब के इस पैग का जिक्र है.
पटियाला पैग पंजाब से लोकप्रिय हुआ है. इसमें आधा गिलास शराब और आम तौर पर आधा गिलास पानी होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पेग का नाम पटियाला शहर से क्यों जुड़ा है? चलिए इसकी दिलचस्प कहानी को जानते हैं.
पटियाला पेग का इतिहास पंजाब के महाराजा भूपिंदर सिंह से जुड़ा हुआ है. महाराजा भूपिंदर सिंह एक शौकीन पोलो खिलाड़ी थे और उन्हें पोलो खेलना बहुत पसंद था.
उस समय अंग्रेज भारत में शासन करते थे और पोलो खेल अंग्रेजों का भी बेहद पसंदीदा खेल था.
महाराजा भूपिंदर सिंह अंग्रेजों के खिलाफ पोलो मैच खेलना चाहते थे. इसलिए उन्होंने पंजाब के पटियाला में पोलो मैच का आयोजन कराया.
अंग्रेजों ने खेल के दौरान महाराजा भूपिंदर सिंह को हराने के लिए कई तरह की चालें चलीं. इसके बाद महाराजा भूपिंदर सिंह ने अंग्रेजों को हराने के लिए एक चालाक योजना बनाई.
उन्होंने दोनों टीम को खाने पर बुलाया जिसमें सभी को शराब भी परोसी गई. विदेशी टीम को महाराज ने ज्यादा शराब और पानी वाला पैग बनाकर दिया.
अगले दिन जब मैच हुआ तो अंग्रेजों की टीम हैंगओवर में थी और वह मैच हार गई. इस मिश्रण को ही बाद में पटियाला पेग कहा गया.
इसके बाद से ही पटियाला पैग मशहूर हो गया.
Pictures Credit: Pixabay