18 Dec 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें दिखता है कि गंगा में कुछ लोग कांच लेकर पानी में खड़े रहते हैं.
Credit: Youtube/Jeetu Panwar
ये लड़के इस कांच के जरिए एक झटके में मोटा पैसा कमा लेते हैं. सवाल है कि आखिर ये गंगा में इस कांच से क्या करते हैं?
Credit: Youtube/Jeetu Panwar
गंगा में नहाने के दौरान कई लोगों की ज्वैलरी गंगा में बह जाती है या फिर कई लोग नदी में सोना चढ़ाते भी हैं.
Credit: Youtube/Jeetu Panwar
दरअसल, ये लोग गंगा में इस सोने की तलाश करते हैं और कई बार उन्हें सफलता हासिल भी हो जाती है.
Credit: Youtube/Jeetu Panwar
कांच के जरिए सोना ढूंढना आसान हो जाता है. कांच के जरिए पानी में बहने वाली चीज को आसानी से देखा जा सकता है.
Credit: Pixabay
साथ ही इससे पानी के नीचे तक देखा जा सकता है, जिस वजह से कांच का सहारा लिया जाता है.
Credit: Pixabay
आपको गंगा में कांच से सोना खोजने वाले कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें एक भी सोने का टुकड़ा मिल जाता है तो इनकी अच्छी कमाई हो जाती है.
Credit: Pixabay