बढ़ती उम्र के साथ-साथ इंट्रोवर्ट तो नहीं हो रहे आप? ऐसे करें पहचान

03 April 2024

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारी इंट्रोवर्ट पर्सनैलिटी और मजबूत हो सकती है और हमें इसका एहसास भी नहीं होता. आइये जानते हैं वो संकेत, जिनसे इस बात का पता चल सकता है.

Personality Test

इंट्रोवर्ट लोग बड़ी पार्टियों से बचते हैं और छोटी या लिमिलेड लोगों की कंपनी पसंद करते हैं. हालांकि पहले इस बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है हम निमंत्रणों को ठुकराने का साहस रखने लगते हैं.

Skip Parties

कई सालों तक शहर की शोर-शराबे वाली जिंदगी जी कर हम इसमें बदलाव चाहने लगते हैं और सुकून भरे माहौल की तलाश में रहते हैं. इंट्रोवर्ट लोगों के लिए शांत स्थानों को प्राथमिकता देना सामान्य बात है.

Quieter Places

Credit: Freepik

इंट्रोवर्ट व्यक्ति के साथ प्लान कैंसिल करना आमतौर पर कोई समस्या नहीं है. सच ये है कि ये इंट्रोवर्ट के लिए उपकार के समान है.

Cancelling Plans

Credit: Freepik

अपने पसंद के माहौल में इंट्रोवर्ट लोग अविश्वसनीय रूप से बातूनी हो सकते हैं लेकिन स्मॉल टॉक और किसी भी शख्स से बात करना उनके लिए मुश्किल होता है और उम्र के साथ इसमें बढ़त हो सकती है.

Less Talkative

Credit: Freepik