समय के साथ शरीर के अलावा हमारी मेंटल ऐज, सोचने-समझने की क्षमता भी बढ़ जाती है. दिन बीतते हुए हमारी पर्सनैलिटी में भी काफी अंतर आ जाता है.
आपकी जितनी उम्र है क्या आप उस हिसाब से सोचते हैं? क्या आपकी मेंटल ऐज आपकी उम्र से मेल खाती है? यह पता लगाने के लिए यह तस्वीर आपकी मदद करेगी.
तस्वीर को एक नजर देखते ही आपको बताना है कि आपको इसमें कितने कुत्ते नजर आए. अपने नंबर के हिसाब से आप अपनी पर्सनैलिटी और मेंटल ऐज का पता लगा सकते हैं.
अगर आपने कुछ ही सेकेंड में इस तस्वीर में 5 डॉगी ढूंढ निकाले हैं तो मतलब आप काफी क्रिएटिव हैं, नई चीजें इन्वेंट करना पसंद कर सकते हैं.
आपकी दिमागी उम्र 20 से 25 साल है. आपको ज्यादा शोर-शराबा पसंद नहीं है और अपने सरल विचारों से अपने मस्तिष्क को एक्टिव और यंग रखना पसंद करते हैं.
यदि तस्वीर में आपको 4 डॉगी दिखाई दिए हैं तो आपका मस्तिष्क 25 से 30 वर्ष उम्र का है. आप सादगी से रहना पसंद करते हैं.
आप चीजों को जटिल बनाना पसंद नहीं करते, चाहे वह प्रेम संबंधों में हो कुछ और. आपका सामाजिक दायरा छोटा है.
यदि अपने पहली नजर में ही 6 डॉगी देख लिए हैं तो आपका दिमाग 30 से 40 साल के बीच का है. आप थोड़े पुराने विचारों के हैं और एक भरोसेमंद इंसान हैं.
आपके दोस्त अक्सर आपसे सलाह मांगते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि आप स्थिर. आप जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं.