अपनी पर्सनैलिटी के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है, यकीनन आपको भी अगर अपने बारे में जानने का मौका मिले तो आप जरूर फायदे उठाना चाहेंगे.
आप खुदके व्यक्तित्व के बारे में जान सकें, इसीलिए हम आपके लिए एक पर्सनैलिटी टेस्ट लेकर आए हैं. आपके समाने 8 चेहरे होंगे उसमें से आपको 1 चेहरा चुनना है.
Szondi Test नामक एक टेस्ट साल 1935 में हंगेरियाई मनोचिकित्सक लियोपोल्ड स्ज़ोंडी ने विकसित किया था. इस टेस्ट से आपको पता चलेगा कि आपके अंदर क्या छुपा हुआ है.
इस टेस्ट में आपके सामने 8 चेहरे होंगे, इसमें से आपको बताना है कि सबसे डरावना कौन-सा है. चयन के आधार पर आपकी पर्सनैलिटी का पता चलेगा.
क्या आपने एक चेहरा चुन लिया? आइए पता लगाते हैं आपकी पर्सनैलिटी.
यदि आपने पहला चेहरा चुना है तो मतलब आपने अपने बड़े और सीनियर के दुर्व्यवहार का सामना किया है. आप एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं और सभी को खुश रखते हैं.
सबको खुश रखते-रखते आपके अंदर लीडर बनने और सभी का चार्ज अपने हाथ में लेने की इच्छा जागती है.
अगरा आपने दूसरा चेहरा चुना है तो मतलब आप बहुत स्वीट और दयालु हैं लेकिन आपके अंदर एक डॉमिनेंट पर्सनैलिटी भी छुपी हुई है, आप खुदको रोकते हैं.
आप अपनी नाकारत्मक भावनाओं को अच्छी तरह छुपा लेते हैं, जिससे आप नम्र और मिलनसार स्वभाव के नजर आते हैं.
अगर आपने तीसरा चेहरा चुना है तो मतलब आप अपने कंम्फर्ट जोन में रहना चाहते हैं लेकिन कुछ करने की इच्छा आपके अंदर जागती रहती है.
आपका दिमाग काफी एक्टिव है, इस चीज को बेलेंस करने में आप कहीं ना कहीं अलग और खोया हुआ महसूस करते हैं.
चौथी तस्वीर चुनने वाले लोग मिलनसार व्यक्ति है. सामाजिक होते हुए भी, गहराई से आप दूसरों के प्रति उदासीनता को दबा सकते हैं.
सामाजिक मेलजोल का मजा लेने के बावजूद आपके अंदर अकेलेपन और अलगाव की भावना छिपी रहती है, जिस कारण कहीं ना कहीं दूसरों के अपना करीब आपने से रोकते भी हैं.
अगर आपने पांचवी तस्वीर चुनी है तो आप शांत और विनम्र स्वभाव के नजर आते हैं, इसी के साथ लोगों से मिलने वाली अटेंशन भी आपको अच्छी लगती है. आप सुर्खियों में रहना चाहते हैं.
अगर आपने छटवां चेहरा चुना है तो मतलब आप अपने अंदर के गिल्ट और से लड़ रहे हैं. लोगों पर और अपने काम पर ध्यान देते हैं और अपनी फीलिंग्स उजागर करना पसंद नहीं करते.
अगर आपने सांतवा चेहरा चुना है तो मतलब आप संतुलन और परिपक्वता का प्रतीक है. आप अराजकता और शोर-शराबे को पसंद नहीं करते. आप ऊर्जावान हैं.
अगर आपने आंठवा चेहरा चुना है तो आप ऐसे व्यक्ति जो लोगों की हर चीज अपना लेतें हैं चाहे वह गलत हो या सही. आप भीड़ में चलने वालों में से हैं, जिससे आपकी खुदके व्यक्तित्व दबा रहे हैं.
अतीत में कई गई गलतियां आपको याद आती हैं, जिससे आप gender stereotype बन जाते हैं.