ट्रैवलिंग का शौक! जानें कैसी होती है इन लोगों की पर्सनैलिटी

By Aajtak.in

02 May,2023

क्या दुनियाभर में घूमना आपका जुनून है? अगर हां तो आप लचीले, स्वतंत्र, जिज्ञासु, खुले विचारों वाले और अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल वाले हो सकते हैं.

आइये जानते हैं आपके घूमने का शौक आपके बारे में क्या कहता है. लोगों की अलग-अलग आदतें उनके बारे में बहुत कुछ बयां करती हैं. 

ट्रैवलिंग का शौक रखने वाले लोग लचीले, स्वतंत्र, जिज्ञासु, खुले विचारों वाले और अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल वाले हो सकते हैं. 

इसके साथ ही ये लोग साहसी, मानसिक रूप से लचीला, सहानुभूतिपूर्ण, सांस्कृतिक रूप से जागरूक, सीखने और नए अनुभवों को आजमाने की इच्छा, उच्च आत्म-जागरूकता और मजबूत आत्मसम्मान वाले होते हैं.

इन लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर यानी हंसने-हंसाने की कला भी अच्छी होती है.

वहीं, ये लोग बदलाव के लिए तैयार, अनुकूलनीय, आभारी, स्वतंत्र, तेज़नज़र वाले, सराहना करने वाले, बहिर्मुखी (एक्स्ट्रोवर्ट) और व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देने वाले होते हैं.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हॉबी एक ऐसी चीज है जिसे हम अपने खाली समय में मजे के लिए करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसके लिए हमें पैसे भी मिलते हों.

हमारी रुचि और शौक नए कौशल सीखने और तनाव कम करने में मदद करते हैं. सबसे आम शौक में खेल खेलना, बागवानी, खाना बनाना, यात्रा करना, फोटोग्राफी आदि शामिल हैं.