पेट्रोल पंप वाली मशीन में एक में पैसे, एक में रेट लिखी होती है... फिर ये तीसरा मीटर किसका होता है?

15 Feb 2025

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाते वक्त अक्सर कहा जाता है कि पेट्रोल का मीटर चेक कर लें.

ऐसा इसलिए ताकि ग्राहक को पता चल सके कि पेट्रोल सही दाम पर सही क्वांटिटी में पेट्रोल डाला गया है.

लेकिन असल में पेट्रोल की मशीन पर और भी कई मीटर और साइन बने होते हैं जिनपर ध्यान देना बेहद जरूरी है.

सामान्य तौर पर लोगों को बताया जाता है कि जब पेट्रोल पंप के मीटर में जीरो दिखे उसके बाद पेट्रोल/डीजल डलवाना शुरू करें.

लेकिन इसके अलावा आपको डेंसिटी पर भी नजर रखनी चाहिए. दूसरा मीटर डेंसिटी बताता है.

पेट्रोल पंप पर मौजूद डेंसिटी मीटर, पेट्रोल की शुद्धता बताता है. डेंसिटी का मतलब होता है किसी पदार्थ का घनत्व या गाढ़ापन.

इसके अलावा एक मीटर बताता है कि पेट्रोल का रेट क्या चल रहा है.