Photo, Image, Picture में सही फर्क जानते हैं आप? 99% को नहीं पता अंतर

31 Jan 2025

जब भी हम कैमरे से कुछ भी क्लिक करते हैं तो उसे फोटो, इमेज या पिक्चर करते हैं.

कोई उसे फोटो बोले देता है तो कोई इमेज या पिक्चर लेकिन असल में इन तीनों में फर्क होता है. आइए आपको बताते हैं.

आप किसी भी तस्वीर को फोटो तब ही कह सकते हैं जब वह कैमरा, फोटोकॉपियर द्वारा लिया गया विजुअल हो.

किसी भी विजुअल ऑब्जेक्ट को जब कंप्यूटर से मॉडिफाई किया जाता है या किसी भी ऐआई विजुअल को इमेज कहा जाता है.

पिक्चर को हिंदी में चित्र कहा जाता है. अगर आप किसी पेपर पर पेंटिंग करते हैं या कम्प्यूटर भी कोई चित्र खुद बनाते हैं तो उसे पिक्चर कहा जाता है.