5 ऐसे Phrase जो Introvert ही करते हैं इस्तेमाल... जानें क्या कहती है साइकोलॉजी

18 Oct 2024

Credit: Freepik

इंट्रोवर्ट लोगों को समझना अक्सर मुश्किल होता है, क्योंकि उनके बात करने का तरीका थोड़ा अलग होता है. उनकी सोच और भावनाओं को समझना जरूरी है ताकि हम उनके व्यवहार को बेहतर तरीके से जान सकें. 

Credit: Freepik

आइए जानते हैं, कुछ ऐसे फ्रे़ज़ जो इंट्रोवर्ट लोग अक्सर इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनके स्वभाव के बारे में पता चलता है.

Credit: Freepik

 “मुझे इस बारे में सोचने के लिए कुछ समय चाहिए…”

Credit: Freepik

इंट्रोवर्ट लोग जल्दी निर्णय नहीं लेते, वे चीजों को ध्यान से सोचना पसंद करते हैं. ये फ्रे़ज़ उनके विचारशील स्वभाव को दिखाता है. वे अपना हर एक फैसला सोच समझ कर लेते हैं.

Credit: Freepik

“मैं कॉल करने के बजाय टेक्स्ट करना पसंद करूंगा…”

Credit: Freepik

इंट्रोवर्ट लोग अक्सर फोन कॉल्स के बजाय टेक्स्ट मैसेज को प्राथमिकता देते हैं. इससे उन्हें अपने विचारों और भावनाओं  को स्पष्टता से दूसरों को समझाने का मौका मिलता है. 

Credit: Freepik

“मुझे अपनी खुद की कंपनी पसंद है…”

Credit: Freepik

इस फ्ऱेज़ से हमें पता चलता है कि इंट्रोवर्ट लोग अक्सर अकेले समय बिताना पसंद करते हैं. वे अकेले रहकर अपने विचारों के साथ समय बिताना चाहते हैं, जिससे उनके अंदर की क्रिएटिविटी और निखर कर आती है.

Credit: Freepik

“क्या हम रिशेड्यूल कर सकते हैं?”

Credit: Freepik

इंट्रोवर्ट लोग अक्सर अपनी योजनाएं बदलना चाहते हैं. जब वे कहते हैं, "क्या हम इसे फिर से शेड्यूल कर सकते हैं?" तो इसका मतलब है कि वे अपने समय की अहमियत समझते हैं. जिससे वे अपने सामाजिक कामों को संतुलित करते हैं. 

Credit: Freepik

“मैं आज रात घर पर ही रहूँगा…”

Credit: Freepik

एक इंट्रोवर्ट व्यक्ति के लिए घर पर रहकर समय बिताना बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस फ्ऱेज़ का मतलब है कि वे अपनी मानसिक सेहत का ध्यान रखना चाहते हैं. इससे वे पॉजिटिव और एनर्जेटिक महसूस करते हैं.

Credit: Freepik