'फिजिक्सवाला': ₹5000 पहली कमाई, आज अरबों की कंपनी!

By: Aajtak Education

24 February 2023

'फिजिक्सवाला' CEO, एंटरप्रेन्योर और यूट्यूबर अलख  पांडेय 22 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने एक पत्रकार शिवानी दूबे से शादी की है.

'PhysicsWallah' अलख  पांडेय की एक भारतीय एड-टेक कंपनी है. उन्होंने जेईई-नीट के छात्रों के लिए एक ऐप भी बनाया है. जहां रोजाना 5 लाख से ज्यादा छात्र एक डेढ़ घंटा बिता रहे हैं.

फिजिक्सवाला को भारत की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी बनने का खिताब मिल चुका है. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी जरूरी बातें.

अलख  पांडेय का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. उन्होंने 9वीं क्लास से ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था.

आज अरबों की कंपनी के मालिक अलख की पहली कमाई 5000 रुपये थी. उन्होंने 5000 रुपये महीना ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया था.

अलख ने 10वीं-12वीं टॉप किया था लेकिन IIT क्रैक नहीं कर पाए थे. तब हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी कानपुर में एडमिशन लिया.

तीसरे साल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी और वापस इलाहाबाद लौट आए. तब उन्होंने 2016 में PhysicsWallah यूट्यूब चैनल शुरू किया और 2020 में ऐप लॉन्च किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिजिक्सवाला की कुल संपत्ति 8500 करोड़ रुपये है. YouTube चैनल के अब तक 9.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

इसके अलावा, PW ने पिछले वित्तीय वर्ष में 19,000 कर्मचारियों के साथ 350 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था.

हाल ही में एक फंडिंग राउंड में PW को वेस्टब्रिज (Westbridge) और जीएसवी वेंचर्स (GSV Ventures) से करीब 777 करोड़ रुपये मिले थे.

फिजिक्सवाला के दिल्ली, नोएडा, पटना, लखनऊ समेत देश के 18 राज्यों में 20 ऑफलाइन कोचिंग सेंटर हैं.