Pistol और Revolver के बारे में आपने जरूर सुना होगा. फिल्मों में देखा भी होगा.
Credit: Getty
पिस्टल और रिवॉल्वर दोनों ही हैंड गन हैं यानी दोनों साइज में समान लगती हैं और दोनों को हाथ से पकड़कर चलाया जा सकता है.
Credit: Getty
दोनों से ही गोली चलती है तो फिर आखिर इनमें फर्क क्या है? आइए जानते हैं पिस्टल और रिवॉलवर के बीच का सही अंतर?
Credit: Getty
रिवॉल्वर के अंदर सिलेंडर की शेप में एक रिवॉल्वर होता है, जिसमें 6 गोलियां लगाई जाती हैं. एक गोली चलने के बाद यह सिलेंडर घूमता है और फिर दूसरी गोली चलती है.
Credit: Getty
वहीं, पिस्टल में गोली लगाने के लिए सिलेंडर की जरूरत नहीं है. इसका काम करने का तरीका अलग है.
Credit: Getty
पिस्टल में सेमी और ऑटो दोनों होती हैं. पिस्टल के अंदर एक चेंबर होता है जिसमें गोलियां रखी जाती हैं.
Credit: Getty
पिस्टल के इस चैंबर में एक गोली रखकर सिंगल शॉट भी लगाया जा सकता है.
Credit: Getty
असल में दोनों ही हैंडगन हैं बस गोलियां रखने का तरीका अलग है. दरअसल, पहली हैंडगन पिस्टल बनाई गई थी और फिर उसी का दूसरा प्रकार अपडेट करके रिवॉल्वर बनाई गई.
Credit: Getty