ब्रुनेई... एक ऐसा मुस्लिम देश, जहां का सिर्फ एक नोट भारत के हजारों के बराबर है!

03 Sep 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी के दौरे से ब्रुनेई की काफी चर्चा हो रही है.

Credit: AP

ब्रुनेई अक्सर शरीयत कानून और यहां के सुल्तान की लग्जरी लाइफ को लेकर खबरों में रहता है.

Credit: Getty 

लेकिन, क्या आप जानते हैं इकोनॉमी के मामले में ब्रुनेई काफी संपन्न देश है और यहां की करेंसी की वैल्यू भारत से काफी ज्यादा है.

Credit: Reuters

ब्रुनेई की करेंसी की बात करें तो वहां डॉलर चलन में है और उसे ब्रुनेई डॉलर कहा जाता है.

Credit: Credit name

ब्रुनेई का एक डॉलर 64.19 रुपये (3 सितंबर 2024 की रेट) के बराबर है. यह अमेरिकी डॉलर से थोड़ा कम है.

Credit: Getty

ब्रुनेई के करेंसी नोट में सबसे बड़ा नोट 10 हजार डॉलर का था, जिसे 2020 में चलन से बाहर कर दिया गया.

Credit: Pixabay

मौजूदा स्थिति में यहां सबसे बड़ा नोट 1000 डॉलर का है, जो भारत के करीब 64 हजार के बराबर है.

Credit: Pixabay

अगर भारत में ये नोट लाया जाया तो आप सिर्फ एक नोट के जरिए काफी शॉपिंग कर सकते हैं. 

Credit: Pixabay