PM मोदी ने सिंधिया स्कूल के स्टूडेंट्स को दिए ये 9 'होमवर्क'

22 अक्टूबर 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले पर स्थित 'द सिंधिया स्कूल' के 125वें स्थापना दिवस पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्टूडेंट्स से बातचीत की और बच्चों को 9 टॉपिक का 'होमवर्क' दे दिया. 

पीएम मोदी ने इस मौके पर छात्रों से लीक से हटकर सोचने के लिए कहा और स्टूडेंट्स 9 काम सौंपे, जो इस प्रकार हैं-  

1. जल सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाना.

2. डिजिटल भुगतान के बारे में जागरूकता पैदा करना.

3. ग्वालियर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का प्रयास करना.

4. मेड इन इंडिया उत्पादों को बढ़ावा देना और वोकल फॉर लोकल का दृष्टिकोण अपनाना.

5. विदेश जाने से पहले देश के भीतर यात्रा करें. 6. क्षेत्रीय किसानों के बीच प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूकता पैदा करें.

8. खेल, योग या किसी भी प्रकार की फिटनेस को लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं. 9. कम से कम एक गरीब परिवार की मदद करें.